Posts

वजन कम करने के तरीके

Image
वजन कम करने के तरीके: बिना जिम जाए  पूरे शरीर का वजन कम करने के लिए अपनाए ये  घरेलू टिप्स । रात के समय कुछ विशेष बातों का ध्यान रखकर  आप अपना वजन बिना जिम जाए कम कर सकते है। आज के समय में मोटापा बहुत बड़ी समस्या है  भले ही मोटापा कम करने के लिए तरह तरह के  डाइट प्लान और वर्कआउट हो लेकिन आज कल  के लोगो के पास इतना समय नहीं है की वो इन सब चीजों को फॉलो कर सके और अपना वजन कम कर सके । इसलिए मैं आपके लिए कुछ जबरदस्त घरेलू नुस्खे लेके आया हूं जिससे आप अपना वजन आसानी से कम कर सकते है  1. पानी  अगर आप खूब सारा पानी पीते है तो यह आपके लिए बहुत फायदेमंद है क्योंकि जब आप ज्यादा पानी पियेंगे तो आप अनावश्यक कैलोरी से बचे रहेंगे  रात तो सोने तक आप रोजाना 8 से 10 गिलास पानी पीने की आदत डाले । पानी के साथ साथ आप नींबू का पानी ,  संतरे का पानी आदि चीजों का सेवन करेंगे तो आपकी बॉडी से कैलोरी बर्न होगी जिससे आपका वजन कम होगा 2. नट्स  रात को भोजन के सिवाय आप कुछ नट्स का सेवन कर सकते है फाइबर , प्रोटीन ,स्वस्थ वसा , विटामिन , खनिज से भरपूर न...

हाईट बढ़ाने के तरीके ।

Image
1. एक गिलास गाय के गर्म दूध में , दो चम्मच अश्वगंधा पाउडर मिलाकर , गुण या चीनी स्वाद अनुसार मिला ले  और रोज रात को सोने से पहले इसका सेवन करे आपको 45 दिनों इसका असर दिखेगा की आपकी हाइट कुछ बड़ी है  2. हाईट बढ़ाने के लिए बढ़ती उम्र के साथ ताजा फल, सब्जियां ,हाई प्रोटीन सबूत अनाज आदि का सेवन करे  3. हाईट बढ़ाने के लिए घरेलू खेंल कूद जैसे जंपिंग , टेनिस,बैडमिंटल खेले  4. स्ट्रेचिंग, सुबह उठकर स्ट्रेचिंग करे  जैसा कि चित्र में दिखाया गया है  इन सभी टिप को अगर आप फॉलो करते है तो आपकी  हाईट बढ़ सकती है

स्वस्थ शरीर के लिए दिनचर्या

 1  सुबह ब्रम्हमुहूर्त में उठे  2. सुबह व्याम करे । 3. खाली पेट जितना हो सके पानी पिए। 4. सुबह हल्का नाश्ता करे इसके पश्चात 11:00 से 12 बजे  के बीच दोपहर का भोजन ले  5. शाम के समय टहलने जाएं  6. ज्यादा देर तक न जागे अच्छी नीद ले  7. सोने से पहले हल्दी वाला दूध पिए